सांता, अगली बार क्रिसमस पर आओ
तो कुछ अलग-से तोहफे लाना.
अगली बार लाना एक सड़क,
जिस पर चल सके दीदी बेखौफ़,
एक बाज़ार जिससे गुज़रने पर
फब्तियां न कसी जांय उस पर,
एक गली जो गहरे अँधेरे में भी
उसे लगे महफूज़...
और सांता, मैंने सुना है कि
कुछ बसों में बैठकर रात को
जानवर शिकार पर निकलते हैं,
बहुत डर लगता है उनसे दीदी को,
बहुत चिंता होती है माँ-पिताजी को.
इस बार क्रिसमस पर थोड़ा समय लेकर आना,
इन जानवरों को चुन-चुन कर साथ ले जाना,
ध्यान रखना, कहीं वापस न लौट आएं ये.
सांता, अगले क्रिसमस पर मेरे लिए
टाफियां, केक और खिलौने मत लाना,
बस उतना कर देना जितना मैंने कहा है,
अभी तो तुम्हारे पास एक साल का वक्त है.
तो कुछ अलग-से तोहफे लाना.
अगली बार लाना एक सड़क,
जिस पर चल सके दीदी बेखौफ़,
एक बाज़ार जिससे गुज़रने पर
फब्तियां न कसी जांय उस पर,
एक गली जो गहरे अँधेरे में भी
उसे लगे महफूज़...
और सांता, मैंने सुना है कि
कुछ बसों में बैठकर रात को
जानवर शिकार पर निकलते हैं,
बहुत डर लगता है उनसे दीदी को,
बहुत चिंता होती है माँ-पिताजी को.
इस बार क्रिसमस पर थोड़ा समय लेकर आना,
इन जानवरों को चुन-चुन कर साथ ले जाना,
ध्यान रखना, कहीं वापस न लौट आएं ये.
सांता, अगले क्रिसमस पर मेरे लिए
टाफियां, केक और खिलौने मत लाना,
बस उतना कर देना जितना मैंने कहा है,
अभी तो तुम्हारे पास एक साल का वक्त है.