पुराने साल,
जाना है, तो जाओ,
पर टच में रहना,
मिल लिया करना ज़ूम पर,
जैसे मिल लेते हैं
विदेशों में बसे बच्चे
पीछे छूटे माँ-बाप से.
**
पुराने साल,
हो सके, तो थोड़ा रुक जाओ,
पूरे कर लेने दो कुछ वादे,
जो तुम्हारे आने पर
मैंने तुमसे किए थे.
**
पुराने साल,
मैंने तुम्हें कभी समझा ही नहीं,
अब तुम जा रहे हो,
तो महसूस होता है
कि तुम बहुत अच्छे थे,
मैं ही बुरा था.
**
पुराने साल,
नया साल आएगा,
तो मैं उसे बताऊंगा
कि तुम कितने अच्छे थे,
जो बात तुमसे कहनी थी,
वह कहूंगा ज़रूर,
पर किसी और से.
**
पुराने साल,
तुम्हारे जाने के बाद
मैं शायद ही तुम्हें याद करूं,
पर लगाए रखूंगा
दीवार पर तुम्हारा कैलेंडर,
जैसे बच्चे लगाए रखते हैं,
माँ-बाप के फ़ोटो,
उनके जाने के बाद.