स्कूटर भाई, अब चलते हैं,
किसी कबाड़ी के यहां रहते है,
तुम भी पुराने, मैं भी पुराना,
बीत गया हम जैसों का ज़माना।
जो नए हैं, कभी-न-कभी
वे भी पुराने होंगे,
उनका हाल देखने के लिए
बस हम नहीं होंगे।