उसने रंग तो सूखा लगाया,
पर मैं भीग गया अंदर तक.
**
खिड़की से उसने गुब्बारा फेंका,
निशाना चूक गया,
पर घायल हो गया मैं.
**
इस बार पिचकारी बड़ी लेना,
भर लेना उसमें प्यार के रंग
चलाना मुझ पर उम्र भर .
**
तुमने जो गुझिया खिलाई,
उसमें चीनी ज़रा कम थी,
पर मीठी वह बहुत थी.
**
होली पर मैंने रंग लगाया,
तुम बहुत गुस्सा हुई,
मैं ख़ुश हूँ कि तुमने
मेरी अनदेखी नहीं की.
**
आओ, होली में गले मिलते हैं,
बेमन से ही सही,
शुरुआत तो करें.