जब कभी हम मिले,
तुम्हारे साथ कोई था.
मैं अब तक नहीं समझा
कि मुझमें ऐसा क्या है,
जो तुम्हें मुझसे अकेले में
मिलने से रोकता है,
ऐसा क्या है मुझमें
जो मुझसे तुम्हें डराता है.
चलो, अबकी बार मिलो,
तो सपने में मिलना,
अकेले में तुमसे मिलने की
मेरी तमन्ना पूरी तो हो,
सपने में ही सही.
तुम्हारे साथ कोई था.
मैं अब तक नहीं समझा
कि मुझमें ऐसा क्या है,
जो तुम्हें मुझसे अकेले में
मिलने से रोकता है,
ऐसा क्या है मुझमें
जो मुझसे तुम्हें डराता है.
चलो, अबकी बार मिलो,
तो सपने में मिलना,
अकेले में तुमसे मिलने की
मेरी तमन्ना पूरी तो हो,
सपने में ही सही.