यह सच है
कि 2020 ने बहुत परेशान किया,
पर उसका साथ तो रहा ही है,
जिसके साथ रहे हों,
उसका जाना बुरा तो लगता ही है,
वह कितना ही बुरा क्यों न हो.
**
पुराने को जाना ही है,
नए को आना ही है,
हो सकता है, जो जा रहा हो,
बहुत अच्छा हो,
हो सकता है, जो आ रहा हो,
बहुत बुरा हो,
पर हमारे वश में क्या है?
न हम जानेवाले को रोक सकते हैं,
न आनेवाले को,
हम बस दर्शक हैं,
दर्शक के सिवा कुछ भी नहीं.
**
नया साल आया भी नहीं
कि तुम जश्न मनाने लगे,
लगता है, तुम्हें यक़ीन है
कि यह साल भी तकलीफ़ देगा
बीते साल की तरह.