मैं रास्ते पर पड़ा
कोई कंकड़ नहीं
कि तुम ठोकर मारो,
दूर फेंक दो मुझे
और अपने होंठों पर
विजयी मुस्कान लिए
आगे बढ़ जाओ.
मैं चट्टान हूँ,
मुझे ठोकर मारोगे
तो चोट ही खाओगे,
नहीं होगा मेरा
कोई बाल भी बांका,
मैं टिका रहूँगा
बिना हिले
वहीँ का वहीँ,
तुम्हारा रास्ता रोके.
मुझसे टकराना है
तो दलबल के साथ आओ,
छैनी-हथौड़ों के साथ आओ,
गोला-बारूद के साथ आओ,
मुझे दबाना है
तो दमन की तैयारी के साथ आओ.