बच्चे कई तरह के होते हैं,
खिलौनों को लेकर
उनकी पसंद भी
एक सी नहीं होती.
कुछ बच्चों को पसंद होता है,
खिलौने तोड़ना,
उनसे खेलना नहीं.
ऐसे कुछ बच्चे
बड़े होकर बदल जाते हैं,
छूट जाती है उनकी
तोड़ने की आदत.
कुछ बच्चे,
जिन्हें पसंद होता है
खिलौनों से खेलना,
बड़े होकर उन्हें तोड़ने लगते हैं.
कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं,
जो खिलौनों से खेलते भी हैं,
उन्हें तोड़ते भी हैं.
ऐसे बच्चे जो बड़े हो जाते हैं
और जिनकी आदत नहीं बदलती,
बहुत ख़तरनाक बन जाते हैं.
खिलौनों को लेकर
उनकी पसंद भी
एक सी नहीं होती.
कुछ बच्चों को पसंद होता है,
खिलौने तोड़ना,
उनसे खेलना नहीं.
ऐसे कुछ बच्चे
बड़े होकर बदल जाते हैं,
छूट जाती है उनकी
तोड़ने की आदत.
कुछ बच्चे,
जिन्हें पसंद होता है
खिलौनों से खेलना,
बड़े होकर उन्हें तोड़ने लगते हैं.
कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं,
जो खिलौनों से खेलते भी हैं,
उन्हें तोड़ते भी हैं.
ऐसे बच्चे जो बड़े हो जाते हैं
और जिनकी आदत नहीं बदलती,
बहुत ख़तरनाक बन जाते हैं.