बहुत प्यार से बुना है
मैंने तुम्हारे लिए यह स्वेटर,
बहुत मेहनत लगी है इसमें,
ज़िन्दगी के बहुत सारे लम्हे
लगा दिए हैं मैंने इसे बुनने में,
बिल्कुल फ़िट बैठेगा यह तुम पर,
बहुत जचोगे इसमें तुम.
बस इतना ध्यान रखना
कि इसके फंदे ही स्वेटर हैं,
उन्हें हटाने की कोशिश मत करना,
वरना सिर्फ़ धागे रह जाएंगे हाथ में,
धागे तुम पहन नहीं पाओगे।
बड़े जतन से जब फंदे लगाए जाते हैं,
तब जाकर बनता है एक अच्छा स्वेटर.