मेरे रीसायकल बिन में
बहुत से टूटे हुए रिश्ते हैं,
कुछ मैंने तोड़ दिए थे,
कुछ ग़लती से डिलीट हो गए.
अब रीसायकल बिन में जगह नहीं है,
सोचता हूँ, हर रिश्ते को ध्यान से देखूँ,
कुछ तो ऐसे ज़रूर मिलेंगे,
जिनका टूट जाना ठीक नहीं था,
चाहता हूँ, उन्हें रिस्टोर कर दूँ.
मुश्किल यह है कि
बाक़ियों का क्या करूँ,
सदा के लिए उन्हें कैसे हटाऊँ,
क्या आप कोई ऐसी कमांड जानते हैं,
जिससे ऐसा करना संभव हो?