२०.मेरी खोज में मैं
मैं कहीं खो गया हूँ
और मेरी खोज में
मुझे ही लगाया गया है.
बहुत खोजा मैंने खुद को,
पर मुझे कहीं नहीं मिला मैं,
थक-सा गया हूँ खोजकर,
हिम्मत भी हार बैठा हूँ
छोड़ दी है सारी उम्मीद
कि कभी मिल पाऊंगा मैं खुद से.
अब कोई और प्रयास करे,
ढूंढ निकाले मुझे कहीं से
और जब मैं मिल जाऊं
तो मुझे भी खबर भिजवा दे
कि मैं जो कहीं खो गया था
आख़िरकार मिल गया हूँ.