मेरी आँखें खुली हैं,
पर मैं नींद में हूँ,
चल रहा हूँ,
मंज़िल से भटक रहा हूँ,
पर नींद है कि टूटती नहीं,
कोई झकझोरे तो भी नहीं.
आँखें खुली हों,
फिर भी जो नींद में हो,
उसे पता होना ज़रूरी है
कि वह नींद में है,
यह जागने की पहली शर्त है.
पर मैं नींद में हूँ,
चल रहा हूँ,
मंज़िल से भटक रहा हूँ,
पर नींद है कि टूटती नहीं,
कोई झकझोरे तो भी नहीं.
आँखें खुली हों,
फिर भी जो नींद में हो,
उसे पता होना ज़रूरी है
कि वह नींद में है,
यह जागने की पहली शर्त है.