top hindi blogs

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

५. पात्रता

मत दो कुपात्र को कुछ भी,
धन-संपत्ति,घर-बार,
यहाँ तक कि अपना प्यार,
पर दे दो उसे थोड़ी विद्या,
थोडा ज्ञान, थोड़ी रौशनी.

हो सकता है, उसमे आ जाये पात्रता
और फिर दे सको तुम उसको
अपना सर्वस्व.


2 टिप्‍पणियां: