top hindi blogs

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

५५३.ज़िम्मेदारी



इस जगह एक स्टेशन है,

एक प्लेटफॉर्म भी है यहाँ,

पटरियाँ बिछी हैं सामने, 

यहाँ से होकर जाती हैं रेलगाड़ियाँ 

कोई इस ओर,तो कोई उस ओर.


किस गाड़ी में चढ़ना है,

किस तरफ़ जाना है,

जाना भी है या नहीं,

मुसाफ़िर को तय करना है. 


रास्ते में आते हैं 

एक के बाद एक स्टेशन,

किस पर उतरना है,

किसे छोड़ देना है,

मुसाफ़िर को तय करना है. 


स्टेशन,पटरियाँ, रेलगाड़ियाँ -

सब साधन हैं बस,

किनका इस्तेमाल करना है,

करना भी है या नहीं,

कैसे करना है,

कितना करना है,

कब करना है,

मुसाफ़िर को ही तय करना है. 


ज़िम्मेदारी उसे ही लेनी पड़ती है,  

जिसे मंज़िल पर पहुँचना होता है. 

11 टिप्‍पणियां:

  1. वाह! जिम्मेदारियों के ज़ज्बात!!

    जवाब देंहटाएं
  2. ज़िम्मेदारी उसे ही लेनी पड़ती है,

    जिसे मंज़िल पर पहुँचना होता है.

    बिलकुल सत्य कहा आपने।जैसी राह चुनेगे मंजिल भी वैसी ही मिलेगी।
    आपको नववर्ष और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  3. ज़िम्मेदारी उसे ही लेनी पड़ती है जिसे मंजिल तक पहुँचाना पड़ता है .... लेकिन जब एक मंजिल तय हो तो मुसाफिर कहाँ कुछ तय कर पाता है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. Absolutely loved this article! Lyrics have such a profound impact on our emotions, much like the short and sweet SMS lyrics on my site. They capture the essence of a song or a feeling in just a few lines. Keep up the great work! If you're ever interested in short lyric quotes for a quick read or for SMS, feel free to check out hindi song lyrics for caption

    जवाब देंहटाएं