top hindi blogs

रविवार, 4 सितंबर 2011

३.माँ 

क्या आपने कोई माँ देखी है 
जो अपने बच्चे से प्यार न करे, 
जो उसका भला न चाहे,
जो उसके दुःख से दुखी न हो,
जो उसकी ख़ुशी पर न मुस्कराए?

नहीं देखी होगी,
मैंने भी नहीं देखी,
किसी ने नहीं देखी.

एक औरत बुरी औरत तो हो सकती है,
बुरी माँ नहीं हो सकती.



2 टिप्‍पणियां: