top hindi blogs

शनिवार, 14 जून 2025

809. रक्तदान

 



वह रक्त, जो तुम्हारी रगों में दौड़ रहा है, 

सिर्फ़ तुम्हारा नहीं है, 

उसमें ज़मीन का पानी है, 

किसान का उपजाया अनाज है,

न जाने किस-किस की कोशिशों ने 

कितनी-कितनी तकलीफ़ें उठाकर 

निर्माण किया है उस रक्त का । 


तुम्हारा रक्त सिर्फ़ तुम्हारा नहीं है, 

दूसरों का भी है, 

इसलिए रक्तदान करो, 

समाज का क़र्ज़ अदा करो। 


3 टिप्‍पणियां: