top hindi blogs

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

४९३. ज़िन्दा



शांत पड़ा हूँ मैं बड़ी देर से,

यह चुप्पी अब खलने लगी है,

मुझ पर एक उपकार करो,

कहीं से कोई पत्थर उठाओ,

खींचकर मारो मेरी ओर,

हलचल मचा दो मुझमें,

चोट लगे तो लग जाय ,

पर महसूस तो हो मुझे 

कि मैं अभी ज़िन्दा हूँ.

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सटीक रचना बहुत ख़ूब ।आदरणीय शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. चिकोटी से भी काम चल सकता है जहां पत्थर किसलिये? :)

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 20 अक्टूबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह , झकझोरने वाली चेतना ही चाहिए सभी को

    जवाब देंहटाएं
  5. महसूस तो हो मुझे

    कि मैं अभी ज़िन्दा हूँ.

    वाह!

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय ओंकार जी, नमस्ते 🙏!
    कहीं से कोई पत्थर उठाओ,
    खींचकर मारो मेरी ओर,
    हलचल मचा दो मुझमें,
    चोट लगे तो लग जाय ,
    पर महसूस तो हो मुझे
    कि मैं अभी ज़िन्दा हूँ.
    जिंदा महसूस कराने के लिए पत्थर से चोट करना जरूरी है। कभी -कभी सचमुच जरूरी हो जाता है। --ब्रजेन्द्रनाथ

    जवाब देंहटाएं
  7. संक्षिप्त और सुंदर रचना गागर में सागर सुंदरम मनोहरम

    जवाब देंहटाएं