top hindi blogs

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

४६३.साझा संपत्ति

Boy, Child, Dad, Family, Father, Female

कैसे तय कर दी तुमने 
उसकी नियति अकेले-अकेले?
कैसे भूल गए तुम 
कि वह मेरी भी संतान है?

मैंने रचा है उसे 
ख़ुद में छिपाकर,
महीनों तक सींचा है उसे 
अन्दर-ही-अन्दर.

याद रखना
कि जिस संपत्ति का भविष्य
तुम तय करना चाहते हो,
वह तुम्हारी अकेले की नहीं 
साझा संपत्ति है.

5 टिप्‍पणियां:

  1. याद रखना
    कि जिस संपत्ति का भविष्य
    तुम तय करना चाहते हो,
    वह तुम्हारी अकेले की नहीं
    साझा संपत्ति है.बहुत सुंदर और सार्थक सृजन

    जवाब देंहटाएं
  2. कम से कम बच्चों का भविष्य तय करते समय तो माँ की राय भी लेनी चाहिए
    पुरुष प्रधान समाज में नारी को इतना भी हक नहीं..
    विचारणीय प्रस्तुति
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर और सराहनीय बेहतरीन प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं