top hindi blogs

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

४०६.दर्द की तलाश

मैं तलाश में हूँ 
कि कहीं से थोड़ा 
दर्द मिल जाय.

न उनसे दर्द मिला,
जिनका धर्म अलग है,
न उनसे जिनकी जाति.

उनसे भी सुख ही मिला,
जिनका रंग अलग है,
भाषा भिन्न है.

नीरस हो गई है ज़िन्दगी,
अतिरेक हो गया है सुख का,
जीने के लिए अब दर्द ज़रूरी है.

थक गया हूँ मैं 
दर्द खोजते-खोजते,
कोई मुझे सही-सही बताए 
कि आख़िर दर्द कहाँ रहता है. 

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

४०५. मंथन

Water, Sea, Churning, Turquoise, Dark

समुद्र तुम्हारे सामने है,
डरो नहीं, मंथन करो,
हो सकता है, विष मिले,
पर अंत में अमृत मिलेगा.

यह मत समझो, तुम अकेले हो,
हिम्मत करो, आगे बढ़ो,
तुम्हारी मदद के लिए 
आ जाएगा कोई विष्णु कहीं से.

रस्सी बन जाएगा कोई शेषनाग,
लिपट जाएगा 'मंदार' से,
तुम एक छोर पकड़ कर खींचो,
दूसरा छोर थाम लेगा कोई-न-कोई.

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

४०४. वह लड़का

Sweater, Woolen Sweater, Knitwear

वह लड़का,
जिसका स्वेटर अधूरा है,
आज मारा गया है दंगों में.
जल्दी पूरा करो,
उसे स्वेटर पहनाना है,
फिर दफ़नाना है.

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

४०३. सूरज

Seascape, New Zealand, Sunrise

सुबह-सुबह अँधेरा छाया है,
पर घबराने की बात नहीं,
कभी-कभी ऐसा हो जाता है.

यह रात नहीं है,
रात तो बीत चुकी है,
बस सूरज नहीं निकला है,
वह लड़ रहा होगा,
निकलने की कोशिश कर रहा होगा.

अँधेरा कितना ही गहरा हो,
सूरज लड़ना नहीं छोड़ेगा,
वह निकलेगा ज़रूर,
अभी नहीं,तो थोड़ी देर में,
आज नहीं तो कल.

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

४०२.मेरा प्यार

Ashes, Smoke, Wood, Fire, Fireplace

मेरा प्यार कोई लपट नहीं,
जो धधककर आसमान छू ले
और मीलों दूर से दिखे.
मेरा प्यार राख के नीचे दबी आग है,
जिसे देखने के लिए कुरेदना पड़ता है.