top hindi blogs

रविवार, 8 मार्च 2020

४०८. कोरोना और होली

Hand, Rang Barse, Holi, Color, Pink
इस बार की होली 
बहुत अजीब होली है.

जब होलिका दहन होगा,
हम किसी कोने में रहेंगे,
बालकनी में खड़े होंगे 
या टी.वी. पर देखेंगे.

न हाथों में अबीर लेकर 
गाल रंगने का सुख होगा,
न बाँहों में भरकर 
गले लगाने की ख़ुशी.

'होली मुबारक' दूर से
डर-डर के कहेंगे,
मुँह पर मास्क लगाएँगे, 
तब घर से निकलेंगे.

कोरोना,
क्या बिगड़ जाता तुम्हारा,
जो थोड़ा सब्र दिखा देते ?
हम होली खेल चुके होते,
फिर तुम आ जाते.

कभी-कभी सोचता हूँ,
तुम्हारी चुनौती स्वीकार लूं,
हमेशा की तरह इस बार भी 
जी भर के होली खेलूँ.

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब।
    --
    रंगों के महापर्व
    होली की बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 09 मार्च 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. काहे का डर है स्वीकारने में।
    कोरोना खतरनाक है पर इतना भी नहीं।
    न ही पहले और ना ही बाद में ऐसी बीमारी आनी चाहिए।
    नई पोस्ट - कविता २

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर प्रस्तुति।
    रंगों के महापर्व
    होली की बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  5. कोरोना,
    क्या बिगड़ जाता तुम्हारा,
    जो थोड़ा सब्र दिखा देते ?
    हम होली खेल चुके होते,
    फिर तुम आ जाते.
    सही बात है पर फिर भी कहाँ डरे कोई खेल ही ली सबने होली....
    बहुत सुन्दर लाजवाब सृजन
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर रचना कोरोना करता बिगड़__
    मन की व्यथा सुंदर अभिनव ।

    जवाब देंहटाएं
  7. जब होलिका दहन होगा,
    हम किसी कोने में रहेंगे,
    बालकनी में खड़े होंगे
    या टी.वी. पर देखेंगे.
    सत्य वचन.. यही हुआ है इस होली पर । रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही उम्दा लिखावट , बहुत ही सुंदर और सटीक तरह से जानकारी दी है आपने ,उम्मीद है आगे भी इसी तरह से बेहतरीन article मिलते रहेंगे Best Whatsapp status 2020 (आप सभी के लिए बेहतरीन शायरी और Whatsapp स्टेटस संग्रह) Janvi Pathak

    जवाब देंहटाएं