top hindi blogs

शनिवार, 14 नवंबर 2020

५०३. इस साल दिवाली में



इस साल दिवाली में 

बुझ गया एक दीया,

जिसे बुझना नहीं था.


उसमें तेल पूरा था,

उसकी बाती ठीक थी,

हवाएं भी ख़ामोश थीं,

फिर भी वह बुझ गया.


इस तरह असमय 

जब बुझ जाता है 

कोई जगमगाता दीया,

तो ऐसा घना अँधेरा छाता है

कि सैकड़ों दीये मिलकर भी 

उसे दूर नहीं कर सकते.

8 टिप्‍पणियां:

  1. फ़िर भी।
    शुभ हो मंगलमय हो दीप पर्व।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 16 नवंबर 2020 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. एकदम ठीक। ऐसा अंधेरा बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।

    जवाब देंहटाएं
  4. हृदयस्पर्शी सृजन सर. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  5. उस बुझे दीये को देखने वालों के दर्द का समानुभूति है मुझे

    जवाब देंहटाएं