top hindi blogs

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

५५५. सेमल



लो,गिरा दिए मैंने सारे पत्ते,

अब फूल ही फूल बचे हैं,

पर मेरी अनदेखी अभी जारी है

समझ में नहीं आता, क्या करूं 

कि तुम्हारी नज़र मुझ पर पड़े. 


चलो, मैंने फ़ैसला कर लिया है,

फूल भी गिरा दूंगा एक-एक करके,

बिल्कुल ठूँठ बन जाऊंगा,

तब तुम मेरी ओर देखना,

हैरानी,दया या हिक़ारत से,

पर मेरी अनदेखी मत करना. 

13 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना आज शनिवार १७ अप्रैल २०२१ को शाम ५ बजे साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन " पर आप भी सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद! ,

    जवाब देंहटाएं
  2. सच है अनदेखी बहुत मन को दुःख देती है । आपकी होली पर लिखी कविता भी याद आ गयी । उसमें भी कुछ अनदेखी की ही बात थी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. हृदयस्पर्शी भावाभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं इस कविता में छुपे दर्द को महसूस कर रहा हूं ओंकार जी।

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन भाव संजोए, लाजवाब सृजन। साधुवाद आदरणीय ओंकार जी।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर और सटीक. मैंने सेमल ठूंठ बनते देखे हैं। कभी गिद्धों के आश्रयदाता थे, अब न वे पक्षी बचे न उनके घर :(

    जवाब देंहटाएं
  8. चलो, मैंने फ़ैसला कर लिया है,

    फूल भी गिरा दूंगा एक-एक करके,

    बिल्कुल ठूँठ बन जाऊंगा,

    तब तुम मेरी ओर देखना,

    हैरानी,दया या हिक़ारत से,

    पर मेरी अनदेखी मत करना.

    सशक्त बिबं-प्रधान भाव उद्वेलन

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुंदर,सार्थक,हृदय स्पर्शी सृजन ।

    जवाब देंहटाएं