top hindi blogs

शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

६१७.पीपल का पौधा

 


उस पुरानी दीवार में 

एक पीपल का पौधा उगा,

मैंने उसे जतन से निकाला,

गड्ढा खोदकर ज़मीन में लगाया,

उसे खाद-पानी दिया,

उसकी हिफ़ाज़त की,

पर वह मुरझा गया. 


पीपल का वह पौधा 

शायद इसी लिए पैदा हुआ था 

कि उस पुरानी दीवार को गिरा दे,

जीवन में कुछ और करना 

उसे मंज़ूर ही नहीं था. 


9 टिप्‍पणियां:

  1. शायद नियति को यही मंजूर था

    जवाब देंहटाएं
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार
    (7-11-21) को भइयादूज का तिलक" (चर्चा अंक 4240) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा


    जवाब देंहटाएं
  3. हर छोटी छोटी घटना पर विहंगम दृष्टि पात।
    गहन भाव सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवन के हर संदर्भ पर तीक्ष्ण दृष्टि और उसका सुंदर सामयिक संयोजन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर सृजन,दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  6. पीपल का वह पौधा

    शायद इसी लिए पैदा हुआ था

    कि उस पुरानी दीवार को गिरा दे,

    जीवन में कुछ और करना

    उसे मंज़ूर ही नहीं था.
    वाह वाह ! कवि दृष्टि की सीमा का कोई छोर नहीं 👌👌🙏🙏

    जवाब देंहटाएं