top hindi blogs

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

५८६.अनबन

 



मुझे गेहूँ बहुत पसंद है,

उसके आटे की रोटियाँ,

मीठा या नमकीन दलिया,

बिस्किट,पकवान- सब कुछ,

पर क्या करूँ,

इन दिनों मुझे गेहूँ से 

एलर्जी हो गई है. 


मैं बड़ी मुश्किल में हूँ,

इन दिनों मेरे तन और मन में 

अनबन चल रही है.  


9 टिप्‍पणियां:

  1. एलर्जी गेहूँ से नहीं हुई है बल्कि मिलावटी गेहूँ से हुई है, वरना बचपन से नहीं हुई आज अचानक कितनों को होने लगी है

    जवाब देंहटाएं
  2. ओंकार जी, गेहूं से एलर्जी हो गयी है तो चने की रोटी खाइए. मोटे अनाज की रोटी खाइए.
    फल खाइए और मस्त रहिए.

    जवाब देंहटाएं
  3. ये आधुनिक युग की आम बीमारी बन गई है। पहले कभी इस तरह की एलर्जी सुनने में नहीं आती थी 🙁🤔

    जवाब देंहटाएं
  4. अपनी पसन्द की खाने की चीजों को छोड़ना बड़ा दुष्कर है । हृदयस्पर्शी सृजन ।

    जवाब देंहटाएं