top hindi blogs

रविवार, 25 जुलाई 2021

५९१.माली से




माली,

तुमने अच्छा किया 

कि सुन्दर बगिया बनाई,

ऐसे फूल खिलाए,

जिनकी महक खींच लाए 

दूर से किसी को भी,

पर अब एक-से फूलों 

और एक-सी ख़ुश्बू से 

मेरा मन ऊब रहा है. 


माली,

अब दूसरे पौधे लगाओ,

दूसरे फूल खिलाओ,

जिनमें ख़ुश्बू भले कम हो, 

पर जो थोड़े अलग हों.  

15 टिप्‍पणियां:

  1. छोटी सी बात -- सरल अभिव्यक्ति बड़ा दर्शन | शुभकामनाएं ओंकार जी |

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार(२८-०७-२०२१) को
    'उद्विग्नता'(चर्चा अंक- ४१३९)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. बिल्कुल सही ! एकरसता ऊब पैदा कर ही देती है !

    जवाब देंहटाएं
  4. फूल तक तो ठीक है लेकिन हर जगह परिवर्तन नहीं हो सकता ।
    भावपूर्ण अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ अलग की जरूरत तो हर किसी को होती है ... जाने पहचाने को भी उबाऊ बना देती है ...

    जवाब देंहटाएं