नदी किनारे एक पत्थर
सालों से ऐसे ही पड़ा है,
चाहता है किसी के काम आए,
उस पर भी कोई चलाए
कभी छैनी-हथौड़ा।
**
नदी ने बड़े पत्थर को
घिस-घिस कर छोटा कर दिया है,
पत्थर ख़ुश है
कि वह चमका तो सही।
**
नदी किनारे पड़ा पत्थर
अपनी जगह नहीं छोड़ेगा,
साथ रहा है लहराती नदी के,
अब जब वह सूख गई है,
पत्थर उसे छोड़कर
कहीं नहीं जाएगा।
**
बूढ़ी हो गई है नदी,
अब नहीं आ पाती
किनारे के पत्थरों तक,
पर जब कभी आती है,
सब को भिगो जाती है।
**
नदी किनारे पड़ा पत्थर
अरसे से इंतज़ार में है
कि कोई लहर आए,
तरोताज़ा कर दे उसको भी।
**
बहुत दिनों से नहीं मिली
किनारे के पत्थरों से नदी,
पत्थर गुमसुम हैं,
नदी की भी आँखें गीली हैं।
बहुत दिनों से नहीं मिली
जवाब देंहटाएंकिनारे के पत्थरों से नदी,
पत्थर गुमसुम हैं,
नदी की भी आँखें गीली हैं।
हृदयस्पर्शी और भावपूर्ण सृजन ।
नदी हमारे जीवन की प्रेरणा है, सराहनीय सृजन ।
जवाब देंहटाएंनदी लबालब भरी रहे
जवाब देंहटाएंपत्थरों को नहलाती रहे.
अच्छा लगता है.
पत्थरऔर नदी का रिश्ता अटूट है फिर भी बहुत रंग हैं इनके रिश्तों के।बहुत ही बढिया लिखा है आपने।बधाई और शुभकामनाएं ओंकार जी 🙏🙏
जवाब देंहटाएं