बेटी,
तुम्हें हिचकी नहीं आती,
इसका यह मतलब नहीं
कि मैं तुम्हें याद नहीं करता,
तुम तो हमेशा मेरे दिल में हो,
हिचकी तो तुम्हें तभी आएगी,
जब मैं कभी-कभार तुम्हें याद करूँ.
**
बेटी,
मेरी फ़िक्र मत करना,
मैं बिल्कुल ठीक हूँ,
बस एक ही कमी है
कि आजकल मुझे हिचकी नहीं आती.
**
बेटी,
शाम से हिचकी आ रही है,
लगता है,
तुमने मुझे याद किया है,
अब दिल चाहता है
कि कोई कौवा आए,
घर की मुंडेर पर बैठे,
कांव-कांव करे.
प्रभावी रचना
जवाब देंहटाएं