top hindi blogs

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

830. इस बार का भोगाली बिहू

 


इस साल लड्डुओं में
मिठास कुछ कम है,
भेलाघर अच्छा है,
पर पहले-सा नहीं है।

मेजी की आंच मद्धिम है,
चिड़वा थोड़ा कच्चा,
दही खट्टा है,
गुड़ का रंग अच्छा है,
पर स्वाद वैसा नहीं है।

गुनगुना तो रहे हैं सभी,
पर गीतों में रस नहीं है,
नाच भी रहे हैं, पर पाँवों में
वह थिरकन नहीं है।

सब कुछ पहले-सा है,
पर ध्यान से देखूँ,
तो बदला-बदला,
बुझा-बुझा सा है ।

समय लगता है मौसम को
करवट बदलने में,
ज़्यादा दूर नहीं है रंगाली बिहू,
न जाने कितना अलग होगा वह
इस साल के भोगाली बिहू से ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें