top hindi blogs

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

३८५. दिल्ली

Qutubminar, Delhi, Architecture, Indian

लाल किले जितना बड़ा 
दिल्लीवालों का दिल,
यमुना जैसा छिछला 
उनका गुस्सा,
क़ुतुब मीनार जितनी ऊंची 
उनकी सोच,
जामा मस्जिद जैसे पाक 
उनके इरादे.

क्या आपको लगता है 
कि आप उस दिल्ली में हैं,
जिसमें ऐसे लोग रहते हैं?

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

३८४. इस बार

इस बार मिलने आऊँ,
तो ए .सी. बंद कर देना,
खिड़कियाँ खोल देना,
आने देना अन्दर तक
बारिश में भीगी हवाएं.

मत बनाना मेरे लिए पकवान,
झालमुड़ी का एक दोना बहुत होगा,
काजू, पिस्ता,बादाम नहीं,
थोड़ी-सी मूंगफली मंगवा लेना.

फिर चलेंगे गली के नुक्कड़ पर
उसी पुराने लैम्पपोस्ट के पास,
बातें करेंगे घंटों खड़े होकर,
भूल जाएंगे घुटनों का दर्द.

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

३८३. बोलो

बोलो 
कि चुप रहना ज़रूरी नहीं है,
न ही यह तुम्हारे हित में है.

हो सकता है, 
तुम्हारे चुप रहने से 
यह मान लिया जाय 
कि तुम्हें बोलने की ज़रूरत ही नहीं 
और तुम्हारी जीभ काट ली जाय.

यह भी हो सकता है 
कि आज तुम्हारे चुप रहने से 
दूसरे लोग तब चुप रहें,
जब उनका बोलना 
तुम्हारे लिए बेहद ज़रूरी हो.

डरो मत, बोलो,
गूंगे भी चुप नहीं रहते,
तुम्हारे मुंह में तो फिर भी ज़ुबान है.

शनिवार, 28 सितंबर 2019

३८२. सोने दो उसे

वह आदमी,
जो फुटपाथ पर सोया है,
सोने दो उसे,
तंग मत करो.

नींद में उसे पता नहीं 
कि नर्म बिस्तर पर नहीं है वह,
गाड़ियों का शोर-शराबा 
उसे छू भी नहीं रहा,
याद नहीं उसे वे दर्द,
जो उसने सहे हैं.

सपने,जो वह देख रहा है,
जागते में नहीं देख सकता,
उसके होंठों पर अभी 
एक दुर्लभ-सी मुस्कान है,
अपने सबसे हसीन पल
अभी जी रहा है वह.

सोने दो उसे,
बेवज़ह तंग मत करो,
इस समय उसे नींद से जगाना 
एक ऐसा अपराध होगा,
जिसे माफ़ करना मुश्किल होगा.

शनिवार, 21 सितंबर 2019

३८१. खेल

Kite, Toy, Boy, Green, Blue, Child, Joke

सुन्दर पतंग डोर से कटकर 
किसी पेड़ में अटक जाती है,
तो बच्चे लंबे बांस लेकर 
उस पर झपट पड़ते हैं.

बच्चे जानते हैं  
कि पतंग का सलामत मिल पाना 
लगभग असंभव है,
पर बाज नहीं आते.

छीना-झपटी में जब 
पतंग फट जाती है,
तो उसके लिए मचल रहे बच्चे 
उसे पांवों से कुचलकर 
हँसते हुए आगे बढ़ जाते हैं.

पतंग की मौत 
बच्चों के लिए एक खेल है,
इससे ज़्यादा और कुछ भी नहीं.