मेरी हर फ़ाइल का अलग पासवर्ड है,
हर पासवर्ड मुश्किल है,
बनाते वक़्त सोचा नहीं था 
अब मेरी फ़ाइलें  महफ़ूज़ हैं,
किसी का डर नहीं है उन्हें,
कोई और तो क्या, 
मैं भी नहीं खोल सकता उन्हें। 
धीरे-धीरे मैंने जाना है 
कि छिपाना ज़रूरी हो सकता है,
पर सारी फ़ाइलें  नहीं, 
छिपाने की कोशिश में भी 
संतुलन ज़रूरी है। 
उन फ़ाइलों के पासवर्ड हटाइए,
जिन्हें छिपाना ज़रूरी नहीं है 
और जिन्हें छिपाना ज़रूरी है, 
उनके पासवर्ड भी ऐसे हों 
कि कम-से-कम आप खोल सकें 
उन फ़ाइलों को आसानी से।

बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति. सर
जवाब देंहटाएंसादर।
------
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार २९अगस्त २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
बेहतरीन रचना
जवाब देंहटाएंसुंदर
जवाब देंहटाएंबहुत सही
जवाब देंहटाएंसही कहा है ... पास्वोर्ड ही अपने आप में एक समस्या है ...
जवाब देंहटाएं