top hindi blogs

शुक्रवार, 10 जून 2016

२१७. ग़म के आंसू



ग़म में निकलते हैं आंसू,
ख़ुशी में भी निकलते हैं,
जिस हाल में भी निकलें,
राहत-भरे होते हैं आंसू.

ग़म के हों या ख़ुशी के हों आंसू 
वैसे तो एक जैसे होते हैं,
पर न जाने मुझे 
ऐसा क्यों महसूस होता है 
कि जो आंसू ग़म में निकलते हैं,
उनमें नमक थोड़ा ज़्यादा होता है.

4 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. गम के आँसुऔ में शायद नमक होता है.....जो जमाने ने जख्मों पर डाला होता है। एक वेहतरीन रचना । मुझे अच्छी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. गहन अहसास...बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब ... कुछ तो फर्क होता ही है दोनों आंसुओं में ... गहरी आह भी तो होती है गम के आंसुओं में ....

    जवाब देंहटाएं