top hindi blogs

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

२०९. कठपुतलियाँ



नाच रही हैं कठपुतलियाँ 
करोड़ों-अरबों एक साथ,
दिखती नहीं कोई डोर,
दिखता नहीं नचानेवाला.

ख़ुद को दर्शक समझनेवाले भी 
कोई और नहीं, कठपुतलियाँ ही हैं,
जो कभी खुश हो लेती हैं,
कभी दुःखी हो लेती हैं, 
दूसरी कठपुतलियों को देखकर. 

अपनी ओर उनका ध्यान ही नहीं जाता,
पता ही नहीं चलता उन्हें 
कि वे भी कठपुतलियाँ ही हैं 
और दूसरी कठपुतलियाँ 
उनका नृत्य देख रही हैं.

तमाशे के बीच नचानेवाला 
खींच लेता है कोई डोर,
उठा लेता है कोई कठपुतली,
उतार देता है एक नई कठपुतली 
मंच पर नाचने के लिए.

इसी तरह अनवरत चलता रहता है 
कठपुतलियों का रहस्यमय नाच,
कोई नहीं जान पाता 
कि जो इन्हें नचाता है,
आख़िर क्यों नचाता है.

8 टिप्‍पणियां:

  1. जय मां हाटेशवरी...
    आपने लिखा...
    कुछ लोगों ने ही पढ़ा...
    हम चाहते हैं कि इसे सभी पढ़ें...
    इस लिये दिनांक 10/04/2016 को आप की इस रचना का लिंक होगा...
    चर्चा मंच[कुलदीप ठाकुर द्वारा प्रस्तुत चर्चा] पर...
    आप भी आयेगा....
    धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " राजनीति का नेगेटिव - पॉज़िटिव " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. जी सच है इन्सान कठपुतली ही है । बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  4. इसे लगता है अपने आप नाच रही है ृडोर पकड़े है कोई और !

    जवाब देंहटाएं
  5. सच है , हम सब कठपुतली हैं , अच्छी कविता बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. यही तो खासियत है अपने अलावा सब दूजे को कठपुतली समझते हैं यहाँ ...

    जवाब देंहटाएं