top hindi blogs

शुक्रवार, 29 अगस्त 2014

१३७. नाटक

बहुत दिन हो गए,
चलो, एक बार फिर 
तुम्हारा हाथ मरोड़ दूं,
बस उतना ही 
कि तुम्हें दर्द न हो,
पर तुम दर्द होने का 
नाटक कर सको.

मैं तुरंत छोड़ दूं तुम्हारा हाथ 
और तुम नाटक कर सको  
मुझसे रूठ जाने का.

मैं तुम्हें मनाऊँ 
और तुम नाटक करो 
न मानने का.
तुम्हारे रूठे रहने पर 
मैं तुमसे रूठने का नाटक करूँ
और घबराकर तुम मुझे मनाओ.

बचपना क्या छोड़ा 
अजनबी हो गए हम,
चलो, कुछ बचकानी हरकतें करें,
थोड़ा-सा नाटक करें,
साथ-साथ चलने के लिए 
थोड़ा बचपना, थोड़ा नाटक 
बहुत ज़रुरी है.

12 टिप्‍पणियां:

  1. बचपना क्या छोड़ा
    अजनबी हो गए हम,
    चलो, कुछ बचकानी हरकतें करें,
    थोड़ा-सा नाटक करें,
    साथ-साथ चलने के लिए
    थोड़ा बचपना, थोड़ा नाटक
    बहुत ज़रुरी है........ बहुत खूब .बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर भाव अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति आज के बासा रूटीन तोड़ती हुई शुक्रिया आपकी टिप्पणियों का।

    जवाब देंहटाएं
  3. अर्थपूर्ण ... जरूरी है चाहे नाटक ही सही उस दुनिया में लौट आना ....

    जवाब देंहटाएं
  4. ये बचपना कब हमारी ज़िन्दगी से छूट जाता है, पता ही न चलता. बहुत भावपूर्ण रचना, बधाई.

    जवाब देंहटाएं