वह जब थी,
तो पता ही नहीं था
कि वह थी।
वह बताती भी थी,
तो कोई समझता नहीं था
अब जब वह नहीं है,
तो पता चला है
कि वह थी,
पर उसे कभी पता नहीं चलेगा
कि हमें पता चल गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें