top hindi blogs

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

२५४. नीयत

अर्जुन, तुम्हें याद है ?
द्रोणाचार्य ने मुझसे 
गुरु-दक्षिणा में 
अंगूठा माँगा था,
उस ज्ञान के लिए,
जो उन्होंने मुझे दिया नहीं,
मैंने उनसे लिया था.

दुर्भावना थी उनके मन में,
कोई विराट उद्देश्य नहीं था,
बस एक चाह थी
कि कोई निकल न जाय 
तुमसे आगे....
इसके लिए चाहे जो करना पड़े-
अनीति,अधर्म,छल-कपट.

अर्जुन, नादान था मैं,
सच में उन्हें गुरु मान बैठा,
उनकी चालाकी से बेख़बर 
झट से अपना अंगूठा दे दिया,
उस गुरु-दक्षिणा का वे क्या करते?
क्या भला होना था उससे किसी का?

अर्जुन, अंगूठा खोकर मैंने जाना 
कि देना तभी चाहिए,
जब माँगनेवाले की नीयत ठीक हो.


7 टिप्‍पणियां:

  1. वाह....
    एक कटु सत्य का वर्णन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ख़ूब ... इतिहास में कई प्रश्न शायद इसलिए ही छोड़े हैं की भविष्य में जवाब लिया जा सके ...

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 02 अप्रैल 2017 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. तार्किक, सुंदर रचना आभार "एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं
  5. एकलव्य ने वहीं किया जो सहीं था, लेकिन गुरू ने वो मांग जो सहीं नहीं कहीं जा सकती.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत तार्किक और संदर्भित सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत प्रभावपूर्ण रचना......
    मेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपके विचारों का इन्तज़ार.....

    जवाब देंहटाएं