top hindi blogs

शुक्रवार, 13 मार्च 2015

१६०.रास्ते


सीधे-सपाट रास्तों पर चलना 
मुझे अच्छा नहीं लगता,
ऊबड़-खाबड़, टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर 
चलने का मज़ा ही कुछ और है. 

ऐसे रास्तों पर चलकर लगता है 
कि चलना हो रहा है,
सपाट रास्तों पर तो लगता है 
कि रास्ता कहीं है और हम कहीं और.

ऐसे रास्तों पर चलकर लगता है 
कि हम चल ही नहीं रहे,
लगता है कि हम तो स्थिर हैं 
और रास्ता है, जो चल रहा है.

8 टिप्‍पणियां:

  1. सही है, कठिनाइयों से लड़कर जो विजय मिलती है उसका अपना अलग आनंद होता है। बहुत सुन्दर रचना ....

    जवाब देंहटाएं
  2. जी ये राहें जीवन की अबूझ पहेली ही तो हैं सुन्दर
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सही कहा .... अनुपम भाव संयोजन

    जवाब देंहटाएं
  4. रास्ते भी चलते हैं ... बहुत खूब .. भावपूर्ण ...

    जवाब देंहटाएं