कभी अपने अन्दर का
राक्षस देखना हो,
तो उग्र भीड़ में
शामिल हो जाना.
जब भीड़ से निकलो,
तो सोचना
कि जिसने पत्थर फेंके थे,
आगजनी की थी,
तोड़-फोड़ की थी,
बेगुनाहों पर जुल्म किया था,
जिसमें न प्यार था, न ममता,
न इंसानियत थी, न करुणा,
जो बिना वज़ह
पागलों-सी हरकतें कर रहा था,
वह कौन था?
उसे जान लो,
अच्छी तरह पहचान लो,
देखो, तुम्हें पता ही नहीं था
कि वह तुम्हारे अन्दर ही
कहीं छिपा बैठा है.
राक्षस देखना हो,
तो उग्र भीड़ में
शामिल हो जाना.
जब भीड़ से निकलो,
तो सोचना
कि जिसने पत्थर फेंके थे,
आगजनी की थी,
तोड़-फोड़ की थी,
बेगुनाहों पर जुल्म किया था,
जिसमें न प्यार था, न ममता,
न इंसानियत थी, न करुणा,
जो बिना वज़ह
पागलों-सी हरकतें कर रहा था,
वह कौन था?
उसे जान लो,
अच्छी तरह पहचान लो,
देखो, तुम्हें पता ही नहीं था
कि वह तुम्हारे अन्दर ही
कहीं छिपा बैठा है.
सुन्दर
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति आदरणीय ओंकार जी।
जवाब देंहटाएंसत्य कहा, एकदम सत्य ! अर्थपूर्ण तर्क
जवाब देंहटाएंबहुत अर्थपूर्ण ...
जवाब देंहटाएंकाश की कोई हर कोई इस राक्षस को पहचान सके ...
बहुत सुदर और सार्थक अभिव्यक्ति....
जवाब देंहटाएं