पहले जलता है मेघनाद,
फिर जलता है कुम्भकर्ण.
बचा रहता है रावण देर तक,
क्योंकि सबसे ताक़तवर होता है वह,
पर अंत तो उसका भी होता है,
आख़िर में जलता है वह भी.
सबसे ताक़तवर आख़िर में जलता है,
पर जलना पड़ता है हर आततायी को
कभी-न-कभी.
फिर जलता है कुम्भकर्ण.
बचा रहता है रावण देर तक,
क्योंकि सबसे ताक़तवर होता है वह,
पर अंत तो उसका भी होता है,
आख़िर में जलता है वह भी.
सबसे ताक़तवर आख़िर में जलता है,
पर जलना पड़ता है हर आततायी को
कभी-न-कभी.
sach hai.
जवाब देंहटाएंसुंदर,सत्य को अभिव्यक्त करती आपकी रचना।
जवाब देंहटाएंजीवन का सत्य तो यही है ... पर जानना नहीं चाहता कोई ...
जवाब देंहटाएं