top hindi blogs

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

२५७. वह दुनिया

जी करता है,
फिर से संकरी पगडंडियों पर चलूँ,
लहलहाते धान के खेतों को देखूं,
फूलों पर पड़ी ओस की बूंदों को छूऊँ,
ताज़ी ठंडी हवा जी भर के पीऊँ.

जी करता है,
टीन के छप्पर पर रात को बरसती 
बारिश का संगीत सुनूँ,
आँगन में लगे आम के पेड़ पर 
उग आए बौरों को देखूं.

जी तो बहुत करता है,
पर अब वह दुनिया कहाँ से लाऊँ,
जिसे इस दुनिया के लिए 
मैंने बहुत पहले बदल दिया था.

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 23 अप्रैल 2017 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. उम्दा, आपने स्वयं के हाथों खो दी गई अपनी नैसर्गिक खुशी का अच्छा चित्रण किया है। सराहनीय व विचारणीय ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सत्य कहा आदरणीय आपने, बीते दिन वापस नहीं आते ,सुन्दर रचना !आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. भौतिकता के पसरते अम्बार से व्याकुल मन कुछ इसी तरह भटकता है और आज व बीते कल की तुलना करता हुआ कल्पना में खो जाता है। शोचनीय सवालों का पुंज है यह प्रस्तुति। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. बस यह बात समय की साथ ही समझ आती है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. सच में,
    "जी तो बहुत करता है, पर अब वह दुनिया कहाँ से लाऊँ,
    जिसे इस दुनिया के लिए, मैंने बहुत पहले बदल दिया था" :(

    जवाब देंहटाएं