मुझे नहीं लगना लाइनों में,
नहीं बदलवाने हज़ार के नोट,
हालाँकि कुछ पुराने नोट
मेरे पास महफ़ूज़ रखे हैं.
कर दिए होंगे उन्होंने बंद
हज़ार के नोट,
पर जो मेरे पास रखे हैं,
अनमोल हैं.
इनमें किसी की
उँगलियों की छुअन है,
किसी की झलक है इनमें,
ये नोट जब पास होते हैं,
तो मुझे लगता है,
किसी के साथ हूँ मैं.
मेरे हज़ार के नोट का मूल्य
अगर टैक्सवालों को पता चल जाय,
तो मेरे लिए बताना मुश्किल हो जाय
कि इतनी संपत्ति मैंने कैसे जमा की
और इसके बारे में अब तक
किसी को बताया क्यों नहीं.
नहीं बदलवाने हज़ार के नोट,
हालाँकि कुछ पुराने नोट
मेरे पास महफ़ूज़ रखे हैं.
कर दिए होंगे उन्होंने बंद
हज़ार के नोट,
पर जो मेरे पास रखे हैं,
अनमोल हैं.
इनमें किसी की
उँगलियों की छुअन है,
किसी की झलक है इनमें,
ये नोट जब पास होते हैं,
तो मुझे लगता है,
किसी के साथ हूँ मैं.
मेरे हज़ार के नोट का मूल्य
अगर टैक्सवालों को पता चल जाय,
तो मेरे लिए बताना मुश्किल हो जाय
कि इतनी संपत्ति मैंने कैसे जमा की
और इसके बारे में अब तक
किसी को बताया क्यों नहीं.
बेहतरीन
जवाब देंहटाएंकवि हृदय ही समझ पाता है
स्पर्श का मूल्य
सादर
आपने लिखा....
जवाब देंहटाएंमैंने पढ़ा....
हम चाहते हैं इसे सभ ही पढ़ें....
इस लिये आप की रचना दिनांक 27/11/2016 को पांच लिंकों का आनंद...
पर लिंक की गयी है...
आप भी इस प्रस्तुति में सादर आमंत्रित है।
स्पर्श का मुल्य विरले ही समझ पाते है। सुंदर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंसुुुुन्दर शब्द रचना
जवाब देंहटाएंhttp://savanxxx.blogspot.in
ekdum sach hai.. mere paas bhi hain aise kuchh note, jo mujhe nahi badalvaane... na kabhi jama karaane hain kahin...
जवाब देंहटाएंhajaar ke note mein prem ki khushboo ... lajawab ....
जवाब देंहटाएंउम्दा लिखावट ऐसी लाइने बहुत कम पढने के लिए मिलती है धन्यवाद् Aadharseloan (आप सभी के लिए बेहतरीन आर्टिकल संग्रह जिसकी मदद से ले सकते है आप घर बैठे लोन) Aadharseloan
जवाब देंहटाएं