top hindi blogs

सोमवार, 30 सितंबर 2013

९९.आजकल

आजकल मुझे नींद नहीं आती,
मुझे जलते हुए मकान,
लुटता हुआ सामान,
भागते हुए पैर,
छुरे और तमंचे दिखते हैं.

मुझे खोई-खोई आँखें,
जुड़ी हुई हथेलियाँ,
दहशत भरे चेहरे,
गठरी-से बदन दिखते हैं,
मुझे कब्रें और चिताएं,
ताबूत और कफ़न दिखते हैं.

आजकल मेरे बंद कमरे में 
बेबस चीखें गूंजती हैं,
मेरे सपनों में आजकल 
ताज़ा खून टपकता हैं.

आजकल बहुत से शहरों में
बहुतों की नींद गायब है,
आजकल मुज़फ्फर्नगर
न खुद सोता है,
न दूसरों को सोने देता है.


5 टिप्‍पणियां:

  1. आजकल मुज़फ्फर्नगर
    न खुद सोता है,
    न दूसरों को सोने देता है.

    बहुत बढ़िया,सुंदर सृजन !
    RECENT POST : मर्ज जो अच्छा नहीं होता.

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार आदरणीय-

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति बुधवारीय चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  4. सियासत के इस खेल में आम जनता को कोई नहीं पूछता ... किसी की सुध कोई नहीं लेता ...
    प्रभावी रचना ...

    जवाब देंहटाएं