top hindi blogs

रविवार, 7 जुलाई 2013

८८. नफ़रत और प्यार

चलो, तुमसे कह ही देता हूँ 
कि मैं तुमसे नफ़रत करता हूँ,
जैसे कभी साफ़-साफ़ कहा था 
कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
पर तुम परेशान मत होना,
सिर्फ़ कह देने से कुछ नहीं होता,
हो सकता है, कल मुझे लगे,
मैं फिर से तुम्हें कह दूं 
कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ.

दरअसल हम अकसर वही कहते हैं 
जो हमारे मन में होता है
और जो मन में होता है,
हमेशा एक-सा कहाँ होता है?

कभी-कभी तो ऐसा भी होता है 
कि ज़बान जो कहती है 
या उसे जो कहना पड़ता है,
वह उससे बहुत अलग होता है
जो हमारे मन में होता है.

हो सकता है, जब मैंने तुमसे कहा था 
कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
तो मेरे मन में तुम्हारे लिए नफ़रत हो
और आज जब मैं कह रहा हूँ 
कि मैं तुमसे नफ़रत करता हूँ,
तो मेरे मन में तुम्हारे लिए 
बेपनाह प्यार भरा हो. 

8 टिप्‍पणियां:

  1. कभी-कभी तो ऐसा भी होता है
    कि ज़बान जो कहती है
    या उसे जो कहना पड़ता है,
    वह उससे बहुत अलग होता है
    जो हमारे मन में होता है.

    वाह !!! बहुत उम्दा लाजबाब प्रस्तुति,,,

    RECENT POST: गुजारिश,

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर , आभार



    यहाँ भी पधारे
    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_5.html

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खुबसूरत भावो की अभिवय्क्ति…।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत कोमल और सुन्दर भाव...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  5. मन की द्वंदांतमकता को बखूबी लिखा है

    जवाब देंहटाएं
  6. और जो मन में होता है,
    हमेशा एक-सा कहाँ होता है?

    सच है!

    जवाब देंहटाएं
  7. मन को जानना आसां नहीं ... शायद तभी ऐसा कहते हैं ..
    पर अपने आप से ऐसा कहना क्या संभव है ...

    जवाब देंहटाएं
  8. कभी-कभी तो ऐसा भी होता है
    कि ज़बान जो कहती है
    या उसे जो कहना पड़ता है,
    वह उससे बहुत अलग होता है
    जो हमारे मन में होता है.

    ...बहुत खूब! अंतर्द्वंद की बहुत ख़ूबसूरत अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं