top hindi blogs

शनिवार, 23 मार्च 2013

७३. कविता की दस्तक

वह जो कविता कल दिखी थी,
अचानक गायब हो गई.

बहुत सुन्दर, बहुत अच्छी थी,
पर मेरा ध्यान ज़रा क्या भटका
कि वह रूठकर चली गई,
फिर मिली ही नहीं.

न जाने कहाँ चली गई,
बहुत परेशान रहा मैं,
बहुत खोजा मैंने,
पर नतीजा शून्य,
अब तो उसके मिलने की
उम्मीद भी नहीं रही.

सोचता हूँ, अब कभी कोई कविता आई,
तो सब कुछ छोड़कर साथ हो लूँगा,
खोने का दंश और नहीं सहूंगा,
बहुत कुछ खोया है मैंने,
तब जाकर सीखा है
कि कभी कोई कविता दस्तक दे,
तो दरवाज़ा तुरंत खोल देना चाहिए.

6 टिप्‍पणियां:

  1. बिलकुल......
    कुछ ऐसा ही भाव आपकी एक और रचना में था....
    जानते हैं उपन्यासकार शिवानी जी ने कहा था कि उनकी लिखी सबसे सुन्दर पंक्तियाँ वो थीं जिन कागजों पर हल्दी के दाग थे....
    याने कि वो रसोई में लिखी गयीं थी :-)

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति,मन में भाव आते ही तुरंत लिख लेना चाहिए,,, ,,,,
    होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    Recent post: रंगों के दोहे ,

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर रचना,,,मन में भाव आते ही लिखकर सहेज ले
    होली की हार्दिक शुभकामनायें!
    Recent post: रंगों के दोहे ,

    जवाब देंहटाएं
  4. खोने का दंश और नहीं सहूंगा,
    बहुत कुछ खोया है मैंने,
    तब जाकर सीखा है
    ----------------
    aah..bahut sundar

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर भाव. कभी कभी पूरा दिन सोचता हूँ क्या लिखूं. कभी कभी काम करते करते कविता बन जाती है मन में.

    जवाब देंहटाएं
  6. बिल्कुल सच कहा है...होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं