top hindi blogs

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

६६.पतंग

मैं, रंग-बिरंगी, चमकीली,
उड़ती रही हवा में अनवरत,
जाती रही बादलों के पार,
झूमती रही मस्ती में,
झुक-झुक कर देखती रही 
नीचे पड़ी बेबस-सी ज़मीन 
और उसकी पिद्दी-सी चीज़ों को.

बड़ा भा रहा था मचलना, मटकना,
किसी भी रोक-टोक का न होना,
लगता था जैसे यही मेरा घर है,
जैसे यही मेरी ज़िंदगी है.

न जाने अचानक क्या हुआ,
नियंत्रण खो बैठी मैं खुद पर,
धड़ाम से आ गिरी ज़मीन पर,
जहाँ मुझे लपकने के लिए 
लोग बल्लियाँ लिए खड़े थे.

काश, समय रहते मैं जान जाती
कि मेरी डोर किसी और के हाथ में है,
कि आसमान की मेरी उड़ान मेरी नहीं,
कि जो ज़मीन छोटी-सी दिखती है ,
अंततः मुझे वहीँ लौटना है. 

9 टिप्‍पणियां:

  1. अभिमान कहाँ से कहाँ ले आया...
    नियति को कौन टाल सकता है भला...
    बहुत अच्छी रचना.

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया -

    शुभकामनायें-
    गणतंत्र दिवस की -

    जवाब देंहटाएं
  3. काश, समय रहते मैं जान जाती
    कि मेरी डोर किसी और के हाथ में है,
    कि आसमान की मेरी उड़ान मेरी नहीं,
    कि जो ज़मीन छोटी-सी दिखती है ,
    अंततः मुझे वहीँ लौटना है.

    पतंग के माध्यम से आपने बखूबी नारी मन की व्यथा को उकेरा है ....!!

    जवाब देंहटाएं
  4. नारी पीड़ा की सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. नारी पीड़ा की सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. नारी मन की व्यथा का बहुत सुंदर चित्रण ,,,

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,
    recent post: गुलामी का असर,,,

    जवाब देंहटाएं
  7. काश, समय रहते मैं जान जाती
    कि मेरी डोर किसी और के हाथ में है,
    कि आसमान की मेरी उड़ान मेरी नहीं,
    कि जो ज़मीन छोटी-सी दिखती है ,
    अंततः मुझे वहीँ लौटना है.

    ....एक कटु सत्य का बहुत सुन्दर और सार्थक चित्रण...

    जवाब देंहटाएं