top hindi blogs

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

६५. अकेला

तुम कभी अकेले नहीं हो,
अगर अपने साथ तुम खुद हो.

सभी तुम्हारा साथ छोड़ जांय,
तो भी डरने की कोई बात नहीं,
न ही मुंह छिपाने की कोई बात है,
न ही इसमें कहीं कोई हार है.

अगर ऐसा हो जाय कि सभी 
एक-एक कर तुमसे अलग हो जांय,
तो अपने से थोड़ा दूर जाना,
देखना कि क्या तुम अपने साथ हो.

अगर हाँ, तो फिर तुम अकेले नहीं,
अगर ना,तो खुद को ऐसा बदलना
कि तुम खुद अपने साथ हो जाओ,
देखना, वे लोग भी साथ आ जाएँगे,
जो एक-एक कर तुमसे  दूर हुए थे.

अगर कोई साथ न आए 
तो भी कोई परवाह नहीं,
अगर तुम अपने साथ हो,
तो फिर तुम अकेले कहाँ हो?

7 टिप्‍पणियां:

  1. सच है...
    आत्मबल बना रहे...
    खुद से अच्छा, भला किसका साथ होगा...
    गहन भाव.

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. अगर कोई साथ न आए
    तो भी कोई परवाह नहीं,
    अगर तुम अपने साथ हो,
    तो फिर तुम अकेले कहाँ हो?
    बहुत ही बढिया ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

    जवाब देंहटाएं
  4. अगर कोई साथ न आए
    तो भी कोई परवाह नहीं,
    अगर तुम अपने साथ हो,
    तो फिर तुम अकेले कहाँ हो?

    ...बहुत खूब! एकला चलो रे...

    जवाब देंहटाएं
  5. तुम कभी अकेले नहीं हो,
    अगर अपने साथ तुम खुद हो... बहुत सही,बड़ी बात है

    जवाब देंहटाएं
  6. अगर कोई साथ न आए
    तो भी कोई परवाह नहीं,
    अगर तुम अपने साथ हो,
    तो फिर तुम अकेले कहाँ हो? sahi bat....

    जवाब देंहटाएं