top hindi blogs

बुधवार, 2 सितंबर 2020

४७६. बादलों से

Cloudy, Dark, Full Moon, Luna, Moon

बादलों,

मैं चाँद को देख रहा था 

और चाँद मुझे,

तुम क्यों आ गए बीच में ?

इतनी बड़ी दुनिया में 

कहीं भी चले जाते,

बस चाँद-भर आकाश छोड़ देते,

बाक़ी सब तुम्हारा था.

***

बादलों,

चाँद को छिपाकर

इतना मत इतराओ,

मैं देख सकता हूँ उसे 

आँखें बंद करके,

तुम्हारे होते हुए भी.

***

बादलों,

मैं कब से इंतज़ार में था 

कि चाँद निकले,

वह निकला भी,

पर तुमने उसे छिपा लिया,

बिना उससे पूछे 

कि वह छिपना चाहता था क्या?

अब हट भी जाओ रास्ते से,

तुम्हें नहीं पता,

पर मैं जानता हूँ 

कि चाँद बहुत उदास होगा.

13 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन सृजन।बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  2. गहन भाव लिए उत्कृष्ट सृजन

    जवाब देंहटाएं
  3. चाँद से अच्छी खासी चैट हो गयी... और बातों-बातों में कविता हो गयी एकदम आसान और सरल भाषा में... हाँ बातें हुईं बड़ी गहरीवाली... बधाई भाई जी...

    जवाब देंहटाएं
  4. " इतनी बड़ी दुनिया में

    कहीं भी चले जाते,

    बस चाँद-भर आकाश छोड़ देते,

    बाक़ी सब तुम्हारा था."- सारगर्भित रचना/विचार ...

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ! चाँद और बादलों से अच्छी सी गुफ्तगू ! सुंदर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह!!!
    बहुत ही सुन्दर मनभावन सृजन
    लाजवाब।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहुत सुंदर।
    तुमने पूछा उससे
    कि वह छिपना चाहता था क्या?
    अब हट भी जाओ रास्ते से,
    हो सकता है,चाँद उदास हो।
    सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रकृति के रात्रिकालीन परिवेश को अनुभूत कराती सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं