top hindi blogs

शनिवार, 21 सितंबर 2019

३८१. खेल

Kite, Toy, Boy, Green, Blue, Child, Joke

सुन्दर पतंग डोर से कटकर 
किसी पेड़ में अटक जाती है,
तो बच्चे लंबे बांस लेकर 
उस पर झपट पड़ते हैं.

बच्चे जानते हैं  
कि पतंग का सलामत मिल पाना 
लगभग असंभव है,
पर बाज नहीं आते.

छीना-झपटी में जब 
पतंग फट जाती है,
तो उसके लिए मचल रहे बच्चे 
उसे पांवों से कुचलकर 
हँसते हुए आगे बढ़ जाते हैं.

पतंग की मौत 
बच्चों के लिए एक खेल है,
इससे ज़्यादा और कुछ भी नहीं.

12 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 23 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 22 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बनाने वाले के लिए जिंदगी एक खेल ही तो है
    उस के लिए हम और कुछ नहीं।
    सटीक।


    पधारें अंदाजे-बयाँ कोई और

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (23-09-2019) को    "आलस में सब चूर"   (चर्चा अंक- 3467)   पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बहुत गहरी बात..सुंदर भावाव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  6. पतंग की मौत
    बच्चों के लिए एक खेल है,
    इससे ज़्यादा और कुछ भी नहीं.
    यह एक जीवन दर्शन है। कटी पतंग का फटी पंतग बनना तय है। जब तक हम अपने डोर से जुड़े हैं, तभी तक हमारी पहचान है और जहाँ स्वछंद हुये नहीं कि आकाश से धरातल पर आ गिरते हैं। यह स्थिति दूसरों के लिये तमाशा और हमारे लिये मौत ही है।
    आश्रय का त्याग तो संत भी नहीं करता..।
    सादर ,

    जवाब देंहटाएं
  7. छीना-झपटी में जब
    पतंग फट जाती है,
    ज़मीन पर गिर जाती है,
    तो उसके लिए मचल रहे बच्चे
    उसे पांवों से कुचलकर
    हँसते हुए आगे बढ़ जाते हैं... बेहतरीन सृजन आदरणीय
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. गहन विचार सहजता से प्रकट करना एक असाधारण प्रतिभा है ।
    अप्रतिम अभिव्यक्ति सतसैया के दोहरे ज्यों नावक के तीर ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत गहन और सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत शानदार प्रस्तुति।
    छीना-झपटी में जब
    पतंग फट जाती है,
    ज़मीन पर गिर जाती है,
    तो उसके लिए मचल रहे बच्चे
    उसे पांवों से कुचलकर
    हँसते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
    गहरा दर्शन।

    जवाब देंहटाएं