top hindi blogs

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

१६५.शिव से

शिव, वह गंगा,
जो कभी तुम्हारी जटाओं से निकली थी,
अब मैली हो गई है,
बल्कि हमने कर दी है,
अब चाहकर भी हमसे 
साफ़ नहीं हो रही,
शायद हमारी इच्छा-शक्ति
या सामर्थ्य में कोई कमी है.

शिव, तुमसे विनती है,
तुम अपनी गंगा फिर से 
अपनी जटाओं में समेट लो.

जिस तरह तुमने कभी 
समुद्र-मंथन से निकला विष
अपने उदर में रखा था,
अब गंगा का मैल
अपनी जटाओं में रख लो 
और एक बार फिर हमें दे दो 
वही पहलेवाली निर्मल गंगा.

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (19-04-2015) को "अपनापन ही रिक्‍तता को भरता है" (चर्चा - 1950) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

    जवाब देंहटाएं
  2. हमने जो करना था किया, अब जो करेंगे वे ही करेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. जिस तरह तुमने कभी
    समुद्र-मंथन से निकला विष
    अपने उदर में रखा था,
    अब गंगा का मैल
    अपनी जटाओं में रख लो
    और एक बार फिर हमें दे दो
    वही पहलेवाली निर्मल गंगा.
    इस मर्तबा हम उसे गन्दी न होने देंगे
    भारत धर्मी समाज जागा है

    जवाब देंहटाएं
  4. अब तो बस वही कर सकते है इस गंगा की सफाई ... हम तो बस इसे गंदा ही करते रहे हैं ...
    सुन्दर उद्देश्यपूर्ण रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर व सार्थक प्रस्तुति..
    शुभकामनाएँ।
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  6. भरोसा रखो गंगा सफाई अभियान है ना एक मंत्री भी है

    सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  7. तन कर देखो तो मैली है
    झुककर देखो तो दर्पण।

    जवाब देंहटाएं