top hindi blogs

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

२०३. इंसान और कुत्ता

न जाने क्यों
आजकल इंसान
कुत्तों जैसे बनना चाहते हैं.

वे आदमियों की तरह नहीं,
कुत्तों की तरह लड़ते हैं,
उन्हीं की तरह जीभ लपलपाते हैं,
सुविधाओं के बदले
कोई पट्टे से बांधे
तो बेहिचक बंध जाते हैं.

इंसान ने कुत्तों से
बहुत कुछ सीखा है,
सिवाय वफ़ादारी के,
मौक़ा मिलते ही
एक इंसान दूसरे को
कुत्ते की तरह काट खाता है.

इंसान ने बहुत सारी बुराइयाँ
कुत्तों से सीख ली हैं,
पर अपनी बुराइयाँ नहीं छोड़ीं,
दरअसल अब इंसान
न इंसान रहा, न कुत्ता.

9 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 21 फरवरी 2016 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सच कहा श्रीमान जी इंसानियत विलुप्तप्राय ही है।
    मेरी रचनायें पढें http://manishpratapmpsy.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. खत्म होती जा रही इंसानियत पर गहरा कटाक्ष करती एक वेहतरीन रचना।
    अभिव्यक्ति मेरी पढें http://manishpratapmpsy.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. एकदम सही कहा आपने । अपना उल्लू सीधा करने के लिए आज इंसान दुम हिलाता कहीं भी पहुँच जाता है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सही कहा आपने ,....इंसान इंसान न रहा!

    जवाब देंहटाएं
  6. यही तो खासियत है ... बुराइयां ही सीखता है इंसान .. फिर चाहे कुत्ते या बिल्ली या किसी और जानवर से हों ...

    जवाब देंहटाएं
  7. कटु सत्य है आप की रचना में. बुराइयों को ग्रहण करने में इंसान देर नहीं करता.

    जवाब देंहटाएं