इन
दिनों अजीब सा लगता है वह कमरा।
आवाज़ें
आती हैं उससे,
पर
ग़ायब है
वह
जानी-पहचानी बुलंद-सी आवाज़,
हँसता
है कोई उसमें कभी-कभी,
पर
उदास लगता है वह कमरा।
खिड़की-रोशनदान
तो हैं उसमें,
पर
धूप है कि ठिठक जाती है,
हवा
है कि फंस के रह जाती है।
रोज़
सफ़ाई होती है उसकी,
पर
धूल है कि हटती ही नहीं,
चमकती
है वहाँ रखी हुई चीज़ें,
पर
साफ़ नहीं लगतीं पहले-सी।
बिस्तर
भी है वहाँ,
अलमारी भी,
कुर्सी
भी है,
तिपाई भी,
पर
खाली-खाली सा लगता है,
वह
अकेला उदास कमरा।
कुछ
हो गया है उसे अचानक,
बीमार-सा
लगता है वह इन दिनों,
कभी
जो अपनी ओर खींचता था,
अब
काटने को दौड़ता है वह कमरा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें